उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गांव के समीप स्थित खेत की रखवाली करते समय मधु मक्खियां ने किसान पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिससे किसान अचेत हो गया परिजनों को जानकारी हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गाँव निवासी स्वर्गीय बिहरिया का 80 वर्षीय पुत्र रघुवीर गांव के समीप स्थित खेतो की रखवाली कर रहा था। तभी मधु मक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे किसान गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंचे और आग जलाकर किसी तरह से रघुवीर को इलाज के लिए नजदीकी में स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तुरंत उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं, किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। वही साथ आए उसके पुत्र राम शरन ने बताया घटना की जानकारी होने पर जब मौके पर पहुंचे तो मधु मक्खियों ने हम लोगों पर भी हमला कर दिया। हम लोग आग जलाकर किसी तरह घायल पिता जी को वहाँ से निकाल कर प्राइवेट अस्पताल लेकर गए तो मधु मक्खियों ने वहाँ तक पीछा किया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
