उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए चिकित्सक/कर्मचारी अपने दायित्यों का निर्वाहन जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी गर्भवती महिलाओं को ट्रैक कर पोर्टल पर दर्ज कराते हुए समय से सभी जांच कराते हुए समय-समय पर टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं तत्यपरता के साथ दे।

बच्चों के टीकाकरण समय से कराये कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसके लिए आशा, एनम कार्य पर परस्पर निगरानी रेक साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व नागरिको को जागरूक करे। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाय, सभी प्रसव केन्द्रों पर परस्पर निगरानी रखे। चिकित्सक/चिकित्साककर्मी के डियूटी का रोस्टर स्वास्थ्य केंद्रों पर चस्पा किया जाए। 102, 108 एम्बुलेंस वाहनों के शत प्रतिशत जीपीएस सिस्टम क्रियाशील है या नही की जानकारी लेते रहे और समय समय पर जांच करते रहे। गर्भवती महिलाओं/बच्चों को पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करायी जाए।

ग्राम स्वास्थ्य पोषण मिशन दिवस में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जांच/टीकाकरण कराये साथ ही परस्पर निगरानी भी करे। विशेषकर हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ खान-पान के बारे में भी जागरूक करें। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाये और लाभार्थियों का उपचार भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत संम्बंधी कोई समस्या है तो उसकी सूची बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। बैठक में स्वास्थ्य संबंधी सभी पैरामीटर्स पर बिंदुवार समीक्षा की गयी, और पिछली बैठक के कार्यवाई की पुष्टि की गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सीएमओ डॉ0 सुनील भारती, एसीएमओ, डीपीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

By