उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा के समाथल रोड पर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर रुकी वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।आपको बताते चलें अभी एक दिन पूर्व ही इसी इलाके में न्यू इंडियन हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रसव के लिए ऑपरेसन से मरीज की हुई मौत को लेकर कार्यवाई की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा एक बार फिर एक्शन मोड में आते हुए पाकबड़ा का रुख किया गया है। और तीन अलग-अलग अस्पतालों को चेक किये जाने के उपरांत उन पर कार्रवाई कर दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले निशा हॉस्पिटल पहुंची टीम द्वारा निशा हॉस्पिटल के ओनर से हॉस्पिटल संचालन के कागजात मांगे गए। जिस पर वह स्वास्थ्य विभाग को संतुष्ट करने में नाकाम रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले निशा हॉस्पिटल को सील किया गया। और उस अस्पताल में भर्ती मरीज को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि इस तरह से किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करना कानून अपराध है, इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे किसी को जनहानि हो।
निशा हॉस्पिटल सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भारत हॉस्पिटल पहुंचे, जहां भारत हॉस्पिटल के स्वामी से फोन पर बात की गई, और भारत हॉस्पिटल को भी सील कर दिया गया। भारत हॉस्पिटल सील करने के उपरांत मखदूमी हॉस्पिटल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मखदूमि हॉस्पिटल के भी कागजातों को चेक किया गया,और उस हॉस्पिटल को भी सील करने की कार्रवाई कर दी गई। लगातार एक के बाद एक तीन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई के बाद पाकबड़ा इलाके में खुले अस्पतालों में हड़कंप मच गया और अन्य अस्पताल स्वामी अपने-अपने अस्पतालों को बंद करके नौ दो ग्यारह होते हुए दिखाई दिए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एसीएमओ संजीव बेलवाल द्वारा बताया गया कि इस इलाके में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यहां पर मानकों को अनदेखा किया जा रहा है। जिसके बाद 2 दिन से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक उनके द्वारा चार हॉस्पिटल सील किए गए हैं। और यह उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनमानस से अपील भी की कि कोई भी ऐसे चिकित्सालय से दवाई ना लें जो लोगों को गुमराह कर रहे हो।