उत्तर प्रदेश कौशांबी ज़िले में कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि के सत्यापन के लिए कथित तौर पर प्राइवेट कर्मी रखे हुआ है। जो सत्यपन के बदले अवैध पैसे वसूल रहा है। इस कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राइवेट कर्मी हर किसान से 50 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है।
मामला मंझनपुर तहसील के करारी टाउन एरिया का है। जहाँ पर कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि के सत्यापन के लिए एक रिटायर कानूनगो को हायर कर रखा है। यहां प्राइवेट कर्मी जिसका किसान सम्मान निधि किसी कारण वश रुक गया है, या आ रहा है। उसका किसान से आधार और खतौनी लेकर सत्यपित करता है। लेकिन यह कथित कर्मी हर किसान से 50 रुपए सुविधा सुलक के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेता है। जो पैसा नही देता उसका काम भी नही होता है।
इससे किसानों में कृषि विभाग के ख़िलाफ़ नाराज़गी है। सत्यपन के बदले रिश्वत लेते वीडियो किसी शख़्त ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में जब कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी करनी चाही तो अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। जबकि उप कृषि निदेशक कौशाम्बी ने प्रेस नोट जारी करते हुए रिश्वत लेने वाले को अपने विभाग का होने से इनकार किया है जो भी यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा कि हकीकत क्या है।