उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के भू सत्यापन के साथ अपात्रों की पोल खुलने लगी है। जिले में कुल 3 लाख 65 हजार 317 किसानो के भूमि का सत्यापन हो चूका है। जिसमे 9 हजार के लगभग ऐसे किसान मिले हैं जो मृत हो चुके हैं और सम्मान निधि की धनराशि उनके खाते में लगातार जा रही है। साथ ही सत्यापन के दौरान लगभग तीन हजार ऐसे किसान मिले हैं जो भूमिहीन हैं और सम्मान निधि की धनराशि का फायदा उठा रहे हैं और अभी सत्यापन पूरा होने पर भूमिहीन किसानो की संख्या ओर बढ़ सकती है क्योंकि जिले में अब तक 75 प्रतिसत भूमि का आकलन किया जा चूका है।
फतेहपुर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के भू सत्यापन के दौरान एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसके बाद विभागीय अधिकारीयों ने जांच और तेज कर दी है। वहीँ सत्यापन का दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। जहाँ एक ही परिवार के कई लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। सत्यापन के दौरान यह जानकारी मिली की जिले में कुल 3 लाख 65 हजार 317 किसानो के भूमि का सत्यापन हो चूका है। जिसमे 9 हजार के लगभग ऐसे किसान मिले हैं जो मृत हो चुके हैं और सम्मान निधि की धनराशि उनके खाते में लगातार जा रही है साथ ही सत्यापन के दौरान लगभग तीन हजार ऐसे किसान मिले हैं जो भूमिहीन हैं और सम्मान निधि की धनराशि का फायदा उठा रहे हैं और अभी सत्यापन पूरा होने पर भूमिहीन किसानो की संख्या ओर बढ़ सकती है।
up
क्योंकि जिले में अब तक 75 प्रतिसत भूमि का आकलन किया जा चूका है। वहीँ अधिकारीयों का कहना है की सत्यापन के दौरान सामने आये मृतक लाभार्थियों के नाम योजना से डिलीट किये जाएंगे। इसके लिए किसान के मृत्यु प्रमाण पत्र व वरासत जुटाए जा रहे हैं। सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद जल्द मृतकों के नाम लाभार्थियों से बाहर किया जाएगा और भूमिहीन जो व्यक्ति थे जो सम्मान निधि का लाभ लिया है उनका शासन के निर्देश के बाद वसूली की कार्यवाई की जायेगी।