उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों के दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के दावतपुर गांव निवासी राम स्वरूप का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम आज सुबह बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। जब वह हाइवे पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी अवधेश की 45 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी जगंल से घर वापस आ रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। मलवा थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी स्व0 शिव नारायण का 40 वर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था तभी सड़क हादसे में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने सत्यम की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

By