उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन के अर्न्तगत वर्तमान समय में धान की फसल की कटाई प्रारम्भ हो चुकी है। किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि फसल अवशेष / पराली आदि को न जलायें तथा पराली को गौशाला में दान में देकर प्रशासन का सहयोग करें।

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जो भी किसान भाई एक ट्रैक्टर की ट्राली पराली को जनपद की किसी भी अस्थाई गौशाला को दान देता है तो उसे कृषि विभाग की ओर से “पराली दो और बीज लो” के आधार पर 16 किलो ग्राम” चने का बीज निःशुल्क वितरण किया जायेगा। किसान भाई को गौशाला में पराली दान की रसीद तथा अपना आधार कार्ड एवं खतौनी की छायाप्रति राजकीय बीज भण्डार में देना होगा। यह बीज केवल बुवाई हेतु प्रयोग होगा, विशशोधित होने के कारण खाने के लिये वर्जित है।

जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि फसल अपशिष्ट एवं पराली आदि को न जलाते हुए यदि किसी कृषक के पास पराली उपलब्ध है तो उसे नजदीकी गौशालाओं को दान करें एवं 16 किलो चने का बीज मुफ्त कृषि विभाग से प्राप्त करें। पराली को गौशालाओं में भेजने में आया हुआ व्यय को ग्राम प्रधान / ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा मनरेगा योजना के अर्न्तगत प्राप्त निधि से किया जायेगा। जिसे ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से गौशालाओं में भेजने की व्यवस्था की जायेगी। जो भी किसान भाई पराली दान करना चाहते है वह श्री रंजीत कुमार चौरसिया, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर-फतेहपुर, जिनका मोबाइल नम्बर 7065250665 है। किसान भाई जो पराली गौशाला हेतु दान देना चाहते है, वह उपरोक्त दूरभाष नम्बर पर अवगत करा सकते है।

By