उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठे में बने गड्ढे में डूबकर मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया और माता पिता का रोरो कर हाल बेहाल होता रहा। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मासूम के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जरौली गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठे में रमेश रैदास अपने परिवार सहित रहकर भट्टे में काम करता है। साथ मे उसका पांच वर्षीय पुत्र सानू भी था। वह खेलते खेलते भट्ठे में पानी भरे गड्ढ़े के पास पहुचकर पानी मे डूब गया। कुछ देर बाद जब परिजन उसको खोजते हुए वहां पहुंचे तो देखा पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई है तो माता पिता का रोरो कर हाल बेहाल होने लगा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By