उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम ब्लाक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवासों का सर्वे कराया जा रहा है। सोमवार को एक गांव के ग्रामीणों ने सर्वे के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय आकर विरोध दर्ज कराया और खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान को ज्ञापन दिया। एक दलित व्यक्ति ने सचिव पर जातीय अपमान का भी आरोप लगाया। पैगंबरपुर रिकौहा के पंडित, भारती, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, शशि प्रकाश, अखिलेश मनोज, राज पति, देवी, सुरतिया, कलावती, गोल्डी, माया देवी, केवली, जग्गा देवी, श्यामा देवी, गीता देवी, गीता, छोटा, श्याम चरण, गुर चरण, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, राम सुमेर शिवकुमार, दयाराम, राम शंकर, रमन पाल, शिव दर्शन, दुखी आदि लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री सर्वे आवास के सर्वे में लगे ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सर्वे के नाम पर पांच पांच सौ रुपए लिए गए हैं।जो पात्र हैं उनसे भी पैसा मांग रहे हैं।पैसा देने का जो विरोध करता है। तो उनसे कहा जाता है कि आवास नहीं मिलेगा। नाम काट दिया जाएगा एक व्यक्ति ने यहां तक आरोप लगाया कि सचिव के बगल में चारपाई पर बैठने पर उन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उठा दिया। इस गांव में सभी लोग पासवान समाज से ही जुड़े हुए हैं । जिन्होंने यह गंभीर आरोप भी लगाया।खंड विकास अधिकारी ने लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि शिकायतों की जांच की जाएगी। और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस पर सभी लोग संतुष्ट होकर घर चले गए।खंड विकास अधिकारी ने साफ-साफ कहा कि किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं है। किन लोगों को सरकारी आवास दिए जाएंगे। इसकी सूची ब्लॉक मुख्यालय में लगा दी गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By