उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रुहेललापुर गाँव के समीप स्थित नवनिर्मित मकान के पास संदिग्ध अवस्था में युवक का हत्या युक्त शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रुहेललापुर गाँव निवासी अरविन्द कुमार अग्रहरि के 25 वर्षीय पुत्र आदित्य अग्रहरि का गांव के बाहर बन रहे अर्ध निर्मित मकान से गांव अंदर रास्ते मे हत्या युक्त शव पड़ा परिजनों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। सभी का रोरो कर हाल बेहाल होता रहा घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार ने बताया कि छोटा भाई गांव बाहर माकान बनवा रहा है। वह वही पर था और 8 बजे के आसपास माँ से फोन पर बात हुई तो कुछ देर में घर आने की बात कही थी। उसके बाद भी जब वह घर नही आया तो हम लोग वहां पहुंचे तो देखा उसका हत्या युक्त शव पड़ा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By