उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुजरही गांव के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नाना-नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गाँव निवासी स्व. महादेव का 70 वर्षीय पुत्र जय पाल अपने नाती खागा कोतवाली क्षेत्र के जगजीवनपुर गाँव निवासी गुलशन कुमार के 21 वर्षीय पुत्र शिवम के साथ अपने गाँव तेंदुआ से बाइक पर सवार होकर खागा तहसील आ रहा था। जब उसकी बाइक खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुजरही गांव के समीप पहुंची तभी अज्ञात ट्रक की टक्कर से नाना और नाती दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवम को सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी विनीत कुमार व पायलेट शिव कुमार के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर नाना जयपाल को दूसरी सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी मोहर्रम अली व पायलट उपेंद्र कुमार के साथ जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने शिवम की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर नाना जयपाल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By