उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की हुसैनगंज थाने की पुलिस व इन्टेलीजेन्स विंग, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार उसकी निशादेही पर मृतक एन्ड्रायड मोबाइल बरामद कर लिया।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 19 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम मुराईन का पुरवा मजरे लौहरी गाँव के समीप खेतों में मिले 28 वर्षीय युवक के शव के सम्बंध में थाना स्थानीय पंजीकृत मु0अ0सं0 56/25 धारा 103(1)/315 बीएनएस बनाम 1. विनोद सिह पुत्र जयराम 2. रिंकू सिंह पुत्र जयराम सिह 3. संजय सिंह पुत्र जयराम सिह निवासीगण घासी का पुरवा थाना के पंजीकृत कराया था। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाई में इन्टेलीजेन्स विंग, सर्विलांस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए आरोपी गाँव निवसी पवन त्रिवेदी पुत्र कृष्णकान्त त्रिवेदी और थाना क्षेत्र के कठेरवा गाँव निवासी पवन त्रिवेदी का साला सचिन का नाम प्रकाश में आया।आज 29 मार्च को घटना में संलिप्त आरोपी पवन त्रिवेदी पुत्र कृष्ण कान्त त्रिवेदी निवासी लोहारी उम्र करीब 30 वर्ष को थाना क्षेत्र के सातमील तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पवन त्रिवेदी के निशादेही पर मृतक सर्वेश उर्फ सुभाष का मोबाइल फोन एन्ड्रायड वीवो कम्पनी का ग्राम लोहारी के हीरालाल विश्वकर्मा के खेत से बरामद किया गया। विधिक कार्यवाई कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
