उत्तर प्रदेश फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्राली में ईंट लाद कर जा रहे ट्रैक्टर के पीछे तेज रफ्तार अनियंत्रित तेल के टैंकर ने टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार एक ईट भट्ठा मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर में सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। वहीं टैंकर में सवारी के रूप में बैठे एक शिक्षक भी घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के समीप खजुहा पावर हाउस के निकट शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे तेल भरा टैंकर एक ट्रैक्टर के ऊपर पलट गया। जिसके चलते ट्रैक्टर में सवार एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर में सवार दो ईंट भट्ठा मजदूर गंभीर घायल हुए तथा टैंकर में सवार एक शिक्षक भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची फायर ब्रिगेड भी पहुंची घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे बिंदकी कस्बे के समीप खजवा रोड में पावर हाउस के निकट खजुआ से बिंदकी की ओर ईंट लादकर एक ट्रैक्टर जा रहा था। तभी पीछे से आए एक टैंकर ने ट्रैक्टर में तेज टक्कर मार दिया टक्कर इतनी तेज थी की ट्रैक्टर पूरी तरह से छटग्रस्त हो गया टक्कर मारने के बाद तेल भरा टैंकर भी रोड में पलट गया। ट्रैक्टर में बैठे एक भट्ठा मजदूर रंजीत उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी मोहन पुरवा थाना मटौंध जनपद बांदा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसी दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक राजू उम्र 35 वर्ष पुत्र देवी चरण निवासी सदन बदन का पुरवा कोतवाली पिंकी तथा ट्रैक्टर में बैठा एक अन्य ईंट भट्ठा मजदूर बृजमोहन उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद निवासी ग्राम पारादान कोतवाली बिंदकी भी घायल हो गया इसी दुर्घटना में टैंकर में सवार होकर सवारी के रूप में कानपुर सेआ रहे शिक्षक श्री कृष्णा यादव उम्र 46 व पुत्र शिवनाथ सिंह यादव निवासी यशोदा नगर जनपद कानपुर नगर भी घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जबकि मृतक रंजीत के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जाता है कि ट्रैक्टर ईंट लादकर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत सैमसी गांव के समीप स्थित एक ईंट भट्ठा से आ रहा था।
घायल शिक्षक श्री कृष्णा यादव बिंदकी कस्बे के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं बताया जाता है कि ट्रैक्टर में टक्कर मारने के बाद पलटे टैंकर में चार कूपे बने थे जिनमें तीन कूपो जिनमें तीन-तीन हजार लीटर डीजल था कुल 9000 लीटर डीजल था जबकि चौथे कूपे में 3000 लीटर पेट्रोल था दुर्घटना के बाद हड़काम मचा रहा रोड में पेट्रोल और डीजल बह था। कुछ लोगों ने पेट्रोल डीजल भरते भी नजर आ रहे थे हालांकि पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा था और बह रहे डीजल पेट्रोल को भरने की व्यवस्था कराई ताकि डीजल पेट्रोल को सुरक्षित किया जा सके दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची जेसीबी द्वारा टैंकर को रोड से हटाने का काम किया गया। तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से आगे जा रहा है ट्रैक्टर हाइट टेंशन लाइन के बिजली के खंभे में टकरा गया जिससे बिजली का खंभा और बिजली का तार टूट गए खुशकिस्मती रही कि बिजली का तार टूटने से आग नहीं लगी वरना हादसा बड़ा हो जाता क्योंकि उसे समय दुर्घटना के कारण टैंकर से डीजल तथा पेट्रोल दोनों सड़क में बह रहा था यदि आग लग जाती तो हादसा और भयावह हो जाता। दुर्घटना को देखते हुए सुबह 10:00 बजे से दिन में 1:00 बजे तक यानी 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रखी गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
