उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ रोड ललिपुर गांव की मोड़ के समीप अचानक टाटा सुमो के सामने कुत्ता आ गया। उसको बचाने के प्रयास में टाटा सुमो रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे वाहन में सवार आईटीबीपी के तीन जवान घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के डलमऊ के आईटीबीपी जवान टाटा सूमो गाड़ी पर सवार होकर किसी काम से फतेहपुर जनपद आये थे। वापस डलमऊ लौटते समय जब उनकी गाड़ी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव की मोड़ पर पहुंची। तभी अचानक गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया उसको बचाने के प्रयास में गाड़ी रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
जिससे वाहन में सवार राजबीर का पुत्र नवीन व सुरेश का पुत्र माहेश्वर प्रसाद और महावीर सिंह का पुत्र विकास सिंह तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी अम्बरीष कुमार व पायलेट अर्जुन सिंह ने घायलों को इलाज के लिए हुसैनगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
