उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली थाना क्षेत्र के साहबाजपुर गांव में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने पंचमुखी शिव मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को खंडित किए जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बुधवार सुबह जब महिलाएं पूजा करने पहुंचीं, तब घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांचपड़ताल कर रही है। वही घटना की जानकारी मिलते ही बिंदकी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह और जोनिहा चौकी प्रभारी राज बहादुर यादव अपने हमराह सिपाहियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दिया कड़ी कार्यवाई का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बकसा नही जाएगा। पुलिस जांच में जुटी, उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By