उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के घनसेनपुर गांव के समीप पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार चालक सहित 20 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के कुशुम्भी गाँव निवासी स्व. बेचू लाल का 50 वर्षीय पुत्र राम शिव बालक, स्व. कामता प्रसाद का 60 वर्षीय पुत्र प्रताप, शिव नायक का 24 वर्षीय पुत्र अमर नाथ, राम लाल का 45 वर्षीय पुत्र सन्तोष, प्रताप का 35 वर्षीय पुत्र राम नराययन, प्रताप की 55 वर्षीय पत्नी दशिया, राम लाल का 30 वर्षीय पुत्र सुनील, अमरनाथ की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी, पप्पू उर्फ अनिल की 30 वर्षीय पत्नी माया देवी भिखारी लाल का 35 वर्षीय पुत्र अनिल उर्फ पप्पू, अनिल उर्फ पप्पू की 17 वर्षीय पुत्री अनामिका, उमा शंकर की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी, सन्तोष की 45 वर्षीय पत्नी सोनिया, अरुन की 30 वर्षीय पत्नी काजल, बदलु की 36 वर्षीय पत्नी कलावति, स्व. राधेश्याम का 65 वर्षीय पुत्र छोटे लाल सभी लोग पिकअप में सवार होकर बाँदा जनपद बाकल गाँव जोगनी माता की मन्दिर दर्शन करने जा रहे थे। पिकअप को 35 वर्षीय चालक कल्लू चला रहा था। जब पिकअप गाजीपुर थाना क्षेत्र के घनशेनपुर गाँव के समीप टिकरी गांव के सामने पहुंची तभी पिकअप का टायर फट गया।
और पिकअप अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई जिससे पिकअप में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को 108 और 102 एम्बुलेन्स की सहायता से इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने 17 श्रद्धालुओ को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर मामूली रूप से घायलो का इलाज कर रहे है। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही भिखारी लाल के 35 वर्षीय पुत्र अनिल उर्फ पप्पू उसकी 30 वर्षीय पत्नी माया देवी उसकी 17 वर्षीय पुत्री अनामिका देवी, और प्रताप के 35 वर्षीय पुत्र राम नराययन की चोट गम्भीर देखते हुए परिजन उनको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए। वही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बाकी घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
