उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राम नवमी पर्व के दृष्टिगत शोभायात्रा व अन्य तैयारियों के संबंध में शांतिव्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने रामनवमी पर्व की समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी व शोभायात्रा/झाकियों के आयोजन संबंधी तैयारियां संबंधित विभाग अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए पूर्ण कर ले, के लिए उपजिलाधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अपने–अपने क्षेत्रों की व्यवस्था करा ले साथ ही निगरानी भी बनाए रखे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में होने रामनवमी, शोभायात्रा के आयोजन के दृष्टिगत स्थलों की साफ सफाई व चूना का छिड़काव कराते हुए आवश्यकतानुसार पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था करा दे। साथ ही शोभायात्रा निकालने वाले मार्गो का निरीक्षण करते हुए सब्जी के ढेलों/अस्थाई दुकानों को शोभायात्रा के दिन हटवा दिए जाय ताकि शोभायात्रा के दिन निकलने वाली झाकियों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधी जो समस्याएं है, दुरुस्त कराते हुए पर्व में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए। साथ ही कार्ययोजना बनाकर कर्मचारियों की क्षेत्र में ड्यूटी लगा दे एवं उनके उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी से उनके मोबाइल नंबर साझा करे ताकि विद्युत संबंधी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार फायर सेफ्टी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे। बैठक में संभ्रांत नागरिकों से प्राप्त सुझावों/शिकायतों को नियमानुसार कार्यवाई करते हुए अमल में लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यातायात सुगम रहे, के लिए शोभायात्रा व झांकियों के निकलने के पहले से ही यातायात का संचालन/ डाइवर्जन करा लिया जाय ताकि कोई समस्या न हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में सभी के सहयोग से पूर्व के त्योहारों/पर्वों को सभी के सहयोग से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया है इसी उम्मीद के साथ रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा, के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती व दायित्व निर्धारित कर दिए गए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर , बिन्दकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share