उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश से सहायक आयुक्त (खाद्य) – ॥ के निर्देश के अनुपालन में अगामी पर्वो / त्योहार यथा-नवरात्रि पर आम जनमान को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यपद्र खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उ‌द्देश्य से मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में आज 4 अप्रैल को नगर पंचायत खागा, बिन्दकी एवं नगर पालिका, फतेहपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्यवाई के दौरान कुल 6 नमूनें जांच हेतु संग्रहित किये गये जिनका विवरण निम्न है- 1. खागा नौबस्ता रोड चौराहास्थित हरिओम किराना स्टोरसे किशमिश का 01 नमूना संग्रहित, 2. खागा नौबस्ता रोड चौराहास्थित विकास किराना स्टोरसे साबूदानाका 01 नमूना संग्रहित, 3. मुरादीपुर स्थित श्याम सुन्दर किराना स्टोर से किशमिश का 01 नमूना संग्रहित, 4. मलवॉ स्थित नितिन किराना स्टोर से साबूदान का 01 नमूना संग्रहित, 5. कटरा अब्दुल गनी चौक स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड से खजूर एवं मखाना का 01 नमूना संग्रहित किया। संग्रहित किये गये सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाई की जायेगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, मिलावट रहित शुद्ध एवं गुणत्तायुक्त खाद्य पदार्थ बेचने, व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने तथा बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार संचालित न करने के कड़े निर्देश दिये गये। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया तथा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि खुले कुटू आटा की बिक्री न की जाय, यदि किसी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा खुले कुटू आटा की बिक्री की गयी तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाई की जायेगी। अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार दीक्षित, दिनेश चन्द्र, सिद्वार्थ कुमार उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By