उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोंचिग के लिए 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक आवेदन करें:-सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यू० पी० एस० सी०, यू० पी० पी० सी० एस०, एन० डी० ए०, सी० डी० एस०, नीट, जे० ई०, अन्य एकदिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी, जिसके लिये इच्छुक छात्र/छात्रायें सत्र-2025-26 हेतु 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक जनपद के स्तर पर आफलाइन तथा अभ्युदय पोर्टल (Abhyuday.one) के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, राजकीय पुस्तकालय (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पुस्तकालय), राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महिला / बालिका, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास खागा, व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा, फतेहपुर से आफलाइन निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र 10वी0, 12वी0 व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करा सकतें है। प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि माह जून 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। निःशुल्क कोचिंग का संचालन राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, सुखदेव इण्टर कालेज खागा व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा फतेहपुर में 01 जुलाई 2025 से नवीन सत्र प्रारम्भ होगा।.अधिक जानकारी के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोर्स कोआर्डिनेटर आनन्द कुमार त्रिपाठी मोबाइल नं0 8574138609 एवं पटल सहायक उमाशंकर सिंह मो० नं0 9129977390 पर सम्पर्क कर सकते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By