उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खखरेरू रेंज अंतर्गत श्री दुर्गा मंदिर विजयीपुर में शक्ति वाटिका की स्थापना की गई। इस पहल के तहत वन विभाग द्वारा नीम, आम, तुलसी, पीपल और बेल सहित विभिन्न औषधीय और पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष एवं समाज सेवी प्रवीण पांडेय रहे जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेशानंद जी महाराज ने की। शक्ति वाटिका से हरियाली को बढ़ावा मिलेगा।प्रवीण पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। वृक्ष केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होते हैं। शक्ति वाटिका न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र स्थल होगा बल्कि यह क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने,जैव विविधता को संरक्षित करने और लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम बनेगा। वन क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार शुक्ल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस वृक्षारोपण अभियान का संचालन किया।कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी,वन दरोगा अनूप शुक्ल,वन कर्मी वीरेंद्रकुमार, शिवम, कमल, पप्पू, और स्थानीय ग्रामीण अक्षय, अखिलेंद्र सिंह, राजीव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।ग्रामीणों ने संरक्षण का संकल्प लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल करने और मंदिर परिसर को हरा-भरा बनाए रखने का वचन दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में इसी तरह के और भी वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर किए जाएंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By