पुलिस तीन लोगो को हिरासत में लेकर कर रही घटना की जाँच पड़ताल, लोगो में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म, दरिंदो ने हाथ पैर के नाखून उखाड़े, गरम सरिया से शरीर को दागा, उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाडपुर गाँव अपनी ससुराल आये युवक का आज सुबह गांव के ही एक युवक के घर से हत्या युक्त शव मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र को पूंछतांछ हेतु हिरासत में ले लिया है। मृतक के शरीर में चोटो के निशान है यही नहीं गुप्तांग में भी गंभीर चोटे आयी है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार थाने के सामियाना गांव निवासी कल्लू का 27 वर्षीय पुत्र बीनू जो पीओपी लगाने की ठेकेदारी करता था। बताते है कि रविवार की शाम अयाह में काम करने के बाद वह घर न जाकर ससुराल पहुंच गया। काफी देर बीतने पर जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। सोमवार की सुबह पहाडपुर गांव निवासी मिस्त्री विश्वकर्मा के घर से बीनू का हत्या युक्त शव ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मिस्त्री विश्वकर्मा व उसका पुत्र अजय विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पोस्ट मार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा राजाराम रैदास ने बताया कि उसका भतीजा विकलांग है और पीओपी लगाने की ठेकेदारी करता था। अयाह गांव में काम करने के बाद वह घर न आकर सीधे अपनी ससुराल चला गया और आज सुबह उसका हत्या युक्त शव मिस्त्री विश्वकर्मा के घर में पुलिस ने बरामद किया है। उसने बताया कि उसके भतीजे के शरीर में कई चोटों के निशान है उसके हाथ और पैर के नाखून निकाल लिये गये है और गरम सरिया से उसके शरीर को दागा गया है। दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसके गुप्तांग तक में चोट मारी। हत्या को देख इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या के पीछे आशनाई का मामला लग रहा है पुलिस भी कई बिन्दुओं पर तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By