उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर मौहर गांव के समीप चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलो में एक को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया तो वही दूसरे को उसके परिजन कहीं और इलाज कराने लेकर चले गए। जानकार के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा गाँव निवासी बुध्दि सिंह का 65 वर्षीय पुत्र गुलाब सिंह किसी के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। तभी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर मौहर गाँव के समीप चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनो लोग घायल हो गए घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी राहुल व पायलेट नरेंद्र ने घायल गुलाब सिंह को इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया जहाँ डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे है। तो वही दूसरे घायल के परिजन अपने वाहन से उसको कानपुर इलाज कराने लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share