उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों के दौरान वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी आमिर अली का 70 वर्षीय पुत्र रजा अली आज सुबह अपने घर के पास बैठा था तभी अचानक गिर जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार कोतवाली के ही इमलिहाबाग मोहल्ला निवासी निहाल का 5 वर्षीय पुत्र हसनैन अपने घर के सामने रोड पर खेल रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव निवासी बृजराज का 30 वर्षीय पुत्र कालीचरन अपनी 50 वर्षीय मॉ सूरजकली के साथ बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था। जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से मॉ बेटा घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

By