उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के भैसाही गाँव में घरेलू कलह के चलते 35 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार भैसाही गांव निवासी गया प्रसाद का पुत्र राम प्रसाद ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते अपने कमरे में पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गया। इसी बीच परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और तत्काल उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

By