उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी श्रुति के निर्देशन में दिनांक 28.10.2022 को सदर तहसील के अन्तर्गत ग्राम बस्तापुर, अलादातपुर, सरांय उदई, लिलरा मु०, सेवरामऊ मु०, सुकेती, मवई, खरगपुर, मकनपुर, घूरी बुजुर्ग, रामपुर, रामपुर थरियांव, चक मुगल, जमालपुर, भदसरी व प्रेममऊ कटरा में तहसील सदर की राजस्व टीम के द्वारा विशेष अभियान के तहत 11 चकमार्गों कुल रकवा 1.0904 हे0, 04 तालाबों कुल रकबा 1.5060 हे0, 01 बंजर कुल रकबा 0.1620 हे0, 01 ऊसर कुल रकबा 0.0810 हे0 व 01 चारागाह कुल रकबा 0.6478 हे0 भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया गया तथा ग्राम में अन्य भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार दिनांक 29.10.2022 को ग्राम सीर बिराहिमपुर, जिन्दपुर, फरीदपुर उसरैना, मकनपुर, रावतपुर, दलपतपुर, चकभीख, महौरी मजरे सरकण्डी, गंगईपार, गोकन, आसलपुर, असनी, बस्तापुर, ललौली एह०, सतखरा, रमवां पंथुवा, बहुआ देहात व धरमपुर सातों में तहसील फतेहपुर की राजस्व टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत 13 चकमार्गों कुल रकबा 2.0796 हे0, 01 खाद गड्ढा कुल रकबा 0.1380 हे0, 03 नाली कुल रकबा 0.2860 हे0, 01 नवीन परती कुल रकबा 0.0240 हे0, 03 पशुचर कुल रकबा 1.8430 हे0, 01 तालाब कुल रकबा 0.3300 हे0 व 03 रेता कुल रकबा 2.8728 हे० भूमियों से अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया गया तथा ग्राम में अन्य भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किया गया।

By