उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पूरेदयालपुर गाँव में घर से निकले युवक का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर फाँसी के फन्दे से लटका हुआ बरामद करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के चाचा ने हत्या की आशंका जाहिर की। जानकारी के अनुसार पूरेदयालपुर गांव निवासी रघुराज का 32 वर्षीय पुत्र रामबाबू मंगलवार की रात घर से निकल गया। लेकिन वापस घर नहीं लौटा आज सुबह जब कुछ लोग शौच क्रिया के लिए जंगल जा रहे थे। तभी गांव से 500 मीटर दूरी पर स्थित चिलवर के पेड से रस्सी के फंदे से फांसी पर लटका रामबाबू का शव दिखाई दिया। जिसकी जानकारी गांव वालो ने परिजनो को दी। जिस पर रोते बिलखते घटना स्थल पहुचे वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा मनोज व लल्लन सिंह ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये बताया कि दूसरे गांव का एक युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही घटना की हकीकत सामने आयेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By