उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अचानक बेमौसम ने किसानों की नींद उड़ा दिया। सुबह 9 बजे बादलों की गडगडाहट से ओले गिरे और तेज आंधी एवं बूंदाबांदी को देख किसानों बेचैन हो चुके हैं। कल शाम से चल रही तेज हवा एवं सुबह हुई बूंदाबांदी से गेहूं की कटाई बंद हो गया। जिससे किसान परेशान हो रहें है। कल शाम से अचानक चल रही तेज आंधी तथा सुबह हुई बूंदाबांदी से गेहूं की कटाई एवं मड़ाई में जहां एक ओर बाधा पहुंची है वहीं दूसरी ओर मौसम के मिजाज को देखते हुए बरसात के दर से किसानों को चिंता सताने लगी कि कहीं 4 महीने मेहनत और लागत में पानी न फिर जाए। क्षेत्र के किसानों में टीसी गाँव से राकेश मौर्य, सरकी गाँव से रामरूप, अंदमऊ गाँव शैलेश, बुधरामऊ गाँव से नितिन शुक्ला, हसवा कस्बे से सुभाषचंद्र, सोहन, बब्लू मौर्य, बुद्धसेन सिंह, सुधीर महराज आदि किसानों ने बताया कि रवी की फसल में सरसों चना आदि तो खेतों से घर आ गया। जबकि मुख्य फसल गेहूं की अभी खेतों पर पक्की फसल खडी़ है। और क्षेत्र में हवा और आंधी तथा अन्य क्षेत्रों में हुई बरसात को देखते हुए किसान चिंतित हो रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By