उत्तर प्रदेश फतेहपर जिले की पुलिस लाइन में आज लौह पुरुष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन में *(RUN FOR UNITY)* का आयोजन किया गया। रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ को पुलिस अधीक्षक द्वारा रवाना हरी झंडी दिखाकर कर दौड़ में प्रतिभाग किया गया व दौड़ में रिज़र्व पुलिस तथा पुलिस कार्यालय में नियुक्त कर्मियों एवं क्षेत्राधिकारी लाइन /यातायात प्रगति यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी थरियाव ने प्रतिभाग किया।

दौड़ में प्रथम 05 कर्मी 1.आरक्षी राहुल, 2.सूरज अग्रवाल 3.आरक्षी अवधेश कुमार .4 म0आ0 निकिता सिंह, 5.म0आरक्षी प्रिया को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

By