उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के धाता कस्बे के धाता इंटर कालेज में तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। क्षेत्र के समस्त विद्यालय राम रूप धनराज सिंह इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, इंटर कॉलेज बेलाई, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुकुलपुर, इंटर कॉलेज डेडासाई, दर्शन इंटर कॉलेज कल्याणपुर कचरौली सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्रों ने प्रतियोगिता के लिए शामिल हुए। क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन धाता बीचडीओ अनंत कुमार तिवारी ने किया। व उनके साथ जोन प्रभारी प्रधानाचार्य धाता इंटर कॉलेज राम लखन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक डॉक्टर कमला प्रसाद व यादव विद्यालय के प्रवक्ता लालचंद सेन ने किया।
100 मीटर सीनियर वर्ग बालिका में राधिका पाल ने प्रथम मनीषा धाता इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में सुशील कुमार इंटर कॉलेज अढौली ने प्रथम और अभिनव मिश्रा धाता इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मद अशरफ इंटर कॉलेज डेडासाई ने प्रथम अमित कुमार इंटर कॉलेज अढौली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालिका 100 मीटर में सुषमा देवी राम रूप धनराज सिंह इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान और आराधिका सिंह ने ग्राम में दर्शन इंटर कॉलेज कल्याणपुर कचरोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद सीनियर बालिका वर्ग में प्रतिमा देवी ,मनीषा देवी व सलोनी देवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में अर्चना देवी धाता इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान व आराध्या सिंह ग्राम में दर्शन इंटर कॉलेज कचरोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद सब जूनियर बालिका वर्ग में आराधना देवी राम रूप सिंह धनराज सिंह ने प्रथम स्थान व आभा सिंह धाता इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया!भाला सीनियर वर्ग में विवेक कुमार धाता इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान राजाराम इंटर कॉलेज मेमोरियल ने द्वितीय स्थान रामजी मिश्रा अलौली इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मिथिलेश कुमार, शिवदत्त पाड़ेय, सूर्य प्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, जय प्रताप सिंह,शुशील सिंह सहित अन्य शिक्षक मैहजूद रहे।