उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा नेशनल हाईवे स्तिथित प्रिंस पेट्रोल पंप के समीप फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ( एफ. डी. सी. ए.) के नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउंड में यूपी.सी.ए. के बालक वर्ग के यू- 16 एवं यू- 19 के जिला ट्रायल्स का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही कड़ी धूप में जनपद एवं अन्य जनपदों से दूरदराज में तीन दर्जन अधिक आए खिलाडिय़ों ने अपनी- अपनी प्रतिभा दिखाया तो लोगों ने तालियाँ बजाकर खिलाडिय़ों के हौसले बुलंद किया। पहली बार निजी क्रिकेट ग्राउंड में खिलाडिय़ों को क्रिकेट खेलने के लिए अवसर मिला तो खुशियों से चेहरे पर मुस्कान आ रही थी। जिसमें यू.पी.सी.ए के सेलेक्टर उबैद कमाल की समक्ष दिखा जा रहा था। ट्रायल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेकेंटी प्रिंस रियासत अली ने पहूंच कर खिलाडिय़ों का हौसला अफ़ज़ाई किया गया। जनपद में एफडीसीए के अध्यक्षता में अंडर 16 एवं 19 बालक वर्ग के 58 नवोदित का ट्रायल हुआ। इस मौके पर एफ.डी.सी.ए के अध्यक्ष सैफूद्दीन, उपाध्याक्ष स्वरूप राज जूली, एवं एफ.डी.सी.ए के कोच मैनेजर मोहम्द नूर मंसूर अली, महेंद्र यादव, शोबी कासिम, वीरेंद्र गुप्ता, अशोक दूबे, सुरेश, दानिश, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By