उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिंधाव गाँव के समीप सोमवार की देर रात ट्रक पिकअप की भिड़न्त में अनियंत्रित होकर मोरम लदा ट्रक पिकअप से जा भिड़ा जिसपर 22 वर्षीय खलासी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना रेल बाजार निवासी नियाज अहमद का पुत्र मोहम्मद हुसैन मोहल्ल के ही आजम जो पिकअप चालक है उसके साथ पिकअप में प्लाई लादकर बांदा जा रहा था।
रात लगभग 9ः30 बजे लोडर जैसे ही सिंधाव गांव के पास पहुंचा तभी सामने से मोरम लदा आ रहे ट्रक से भिड़न्त हो गई जिसके चलते मोरंग लदा ट्रक पिकअप में जा भिड़ा और मौके में मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। वही चालक आजम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। वही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।