उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तहसील बिन्दकी शाहबाजपुर गाँव जोनिहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों(गजोधर प्रसाद उर्फ गज्जू पटेल, शिवदत्त तिवारी, बैजनाथ तिवारी, सुखनंदन सिंह, रघुनंदन पाण्डेय, जयराम सिंह आदि) की पुण्य स्मृति में 22वां *”स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किसान मेला”*(01 नवंबर से 03 नवम्बर 2022 तक) का जिलाधिकारी श्रुति ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। परिषदीय विद्यालयों की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई देश की रीढ़ है, इस तरह के मेलो के आयोजन से किसानों को काफी लाभ मिलता है।

यह किसान मेला प्रसंसनीय है क्योंकि इस मेले का आयोजन शब्द से ही स्पष्ट होता है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व किसान भाई हमारे देश की बुनियाद है। इस परंपरा को आगे ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने विषम परिस्थितियों में भी देश के हित के लिए कार्य किये हैं, जो प्रशंसनीय और वंदनीय है। अपनी संस्कृति को संजोय रखना और अपने जीवन मे इस तरह के कार्यक्रमो से सीख लेकर देश को उन्नति की ओर ले जाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है।

उन्होंने मेले में आल्हा/शायरा गायन करने वाले गायक श्री राजकुमार यादव को अंगवस्त्र व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेला कमेटी द्वारा जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी बिन्दकी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रगतिशील किसान श्री लोकनाथ पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, खंड विकास अधिकारी खजुहा, ग्राम प्रधान कमलेश देवी, मेला कमेटी अध्यक्ष दयाशंकर पटेल सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

By