उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील अंतर्गत अगियौना गांव में धान के खेत मे लगभग 15 फिट का अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत है। यह अजगर धान के खेत मे अपने शिकार की तलाश में था, की अचानक ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ गई। इस अजगर सांप को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी।

खेत के पास अपने मवेशियों को चरा रहे चरवाहे सतर्क हो गए। धान के खेत में अजगर होने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। हालांकि अजगर अपनी जान बचाने के लिए खेत में इधर से उधर भागता रहा। सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ लिया। और गाँव से दूर जंगल में ले जा कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

By