उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गाजे बाजे व डीजे की धुन पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव की विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। जो विभिन्न मुहल्लों से भ्रमण करते हुए बस स्टॉप चौराहा पहुंची। जहां से अमौली होते हुए कौंह स्थित श्री परशुरामेश्वर मंदिर पहुंचकर आयोजित धर्म सभा में परिवर्तित हुई। बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे राजकीय बस स्टेशन से परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे आयोजित शोभा यात्रा का शुभारंभ एमएलसी अरुण पाठक परिवर्तन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर तिवारी व पूर्व विधायक आदित्य पांडेय द्वारा रथ में सवार भगवान परशुराम जी की आरती उतारकर पूजा अर्चना के साथ विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ किया शोभा यात्रा गाजे बाजे व डीजे की धुन के साथ राजकीय बस स्टेशन से सानी गढ़वा, पोजेपुर लालूगंज तिराहा रामगंज बाकरगंज औरंगाबाद चौक थाना मोड पटेल नगर बाईपास होते हुए बस स्टॉप चौराहा पहुंची जहां से शोभायात्रा अमौली होते हुऐ परिवर्तन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व विधायक आदित्य पांडेय के संयोजकत्व में गांव कौंह स्थित श्री परशुरामेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित धर्म सभा मे शामिल हुई। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्त दोपहिया व चार पहिया वाहनों में सवार होकर जय परशुराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जगह-जगह पर लोगों ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील शोभा यात्रा समिति के संयोजक राजा अग्निहोत्री शिवगोपाल शुक्ला मोहित पांडेय
राहुल तिवारी अभिषेक तिवारी जन्मेंजय मिश्रा सत्यम बाजपेई शैलेंद्र बाजपेई नितिन ओमर विजय यादव लालू ओमर पप्पू शुक्ला अखिल तिवारी कैलाश नारायण शर्मा शेष नारायण सचान बबलू मिश्रा सुरेश पाल मणिकांत द्विवेदी भारत लाल तिवारी हरिशंकर तिवारी मुन्ना बाजपेई संतोष अवस्थी धीरेंद्र नाथ मिश्रा अरुण बाजपेई मनोज मिश्रा अमित तिवारी डा.ओम प्रकाश पाल राजीव शुक्ला महेंद्र पांडेय शिंपू शिवहरे राजेश बाजपेई सहित सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
