उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के सिहरी पट्टी गांव के बीती रात बदमाशों ने चोरी करने की नीयत घर में बदमाश घुस गए। लेकिन शोरगुल सुनकर घर के लोग जग गये। जिसमें कुछ बदमाश तो भाग निकले। लेकिन ग्रहस्वामी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। जब बदमाश छुड़ाकर भागने के चक्कर में उसने किसी धारदार हथियार से एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही सिहारी पट्टी गांव निवासी बीरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 छोटे लाल सिंह के घर में देर रात बदमाशों ने छत से चढ़कर बीरेंद्र सिंह के परिवार को बंधक बनाकर सारा सामान ले जाना चाह रहे थे तभी बीरेंद्र सिंह ने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए कहा चुप रहो नहीं तो सबको मार दिया जाएगा। जब ज्यादा विरोध किया गया तो धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे बीरेंद्र सिंह की नाक कट गई और बंधक बनाकर अलमारी में रखे 32 हजार रुपए सोने का मंगल सूत्र, सोने की चैन, चांदी की पायल निकाल लिए बीरेंद्र सिंह ने जोर से आवाज लगाई तो पड़ोसी जाग कर आ गए। एक बदमाश को घेर कर घर के अन्दर पकड़ लिए। और लगभग 5 बदमाश भाग गए एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं गांव के ही उमेश यादव पुत्र निर्भय यादव के घर के पीछे सेंध लगाए थे शोर गुल होने पर कोई सामान नहीं ले जा पाए। इसी रात को ग्राम शाहपुर चर्की के माधुरी पत्नी स्व0 विजय कुमार के घर में कुछ दिन पहले रात को दो बेटियां थी। दोनों के सोने के बाद रात में चोरों ने घर से सोने के नाक की कील दो ग्राम की, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की दो पायल, पैर की बिछिया, 20 हजार रुपए नगदी सहित चोर ले उड़े। थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास ने बताया कि चोरी की एक प्रार्थना पत्र बीरेंद्र सिंह की आई हुई है एक बदमाश रमेश सरोज पकड़ा गया है। पूंछताछ चल रही है बाकी बदमाश भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By