उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर गांव समीप मंगलवार की भोर पहर करीब 4:00 बजे अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी खंती में घुस गई। जिसमें गाड़ी में सवार आलोक उम्र 32 वर्ष पुत्र छेदीलाल गाड़ी में सवार अमन सचान उम्र 23 वर्ष पुत्र शिवाकांत सचान निवासी कोतवाली सदर हमीरपुर, मृतक के बड़े भाई दयाराम साहू उम्र लगभग 55 वर्ष एवं मयंक उम्र 20 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला रमेड़ी हमीरपुर घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने भेलवा हमीरपुर निवासी आलोक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही तीनों घायलों को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो गाड़ी सवार सभी लोग जाफरगंज थाना क्षेत्र के मऊ देव गांव से एक बारात में शामिल होने फतेहपुर शहर गए थे। बारात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से मंगलवार की भोर पहर 4:00 बजे वापस मऊ देवगांव जा रहे थे। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रो-रो कर बहाल हो रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर हमीरपुर नगर के अध्यक्ष कुलदीप निषद तथा फतेहपुर जनपद के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा सहित तमाम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
