उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में दीवार में कपड़ा फैलाने के विवाद में नशे के बाद चाचा ने गाली गलौज करना शुरू किया जिस पर उसके नाबालिग भतीजे ने चाचा के सिर पर डंडा से प्रहार कर दिया। जिसके चलते चाचा की मौके पर मौत हो गई इस मामले में मृतक के ससुर ने आरोपी किशोर तथा उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत नरैचा गांव में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात को दीवार में कपड़ा फैलाने के विवाद में नशे की हालत में सियाराम कुशवाहा उम्र लगभग 37 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामू कुशवाहा अपने भतीजे संदीप पुत्र श्री राम को अपशब्द बोल रहा था। तभी नाबालिक संदीप ने अपने चाचा सियाराम कुशवाहा के सिर पर डंडे मार दिए जिसके चलते सियाराम कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस गांव पहुंची जीवित रहने की आशा पर सियाराम कुशवाहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लगभग ढाई बजे रात लेकर गई जहा पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी गांव पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस मामले में मृतक सियाराम कुशवाहा के ससुर होरीलाल निवासी कुशारा कोतवाली बिंदकी ने आरोपी 16 वर्षीय किशोर संदीप कुशवाहा तथा उसकी मां रामकली देवी के ऊपर मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें बताया है कि दीवार पर कपड़ा सुखाने को लेकर गाली गलौज देने के मामले में लाठी डंडों से दामाद सियाराम कुशवाहा तथा मेरी पुत्री यानी सियाराम कुशवाहा की पत्नी लक्ष्मी देवी उम्र 30 वर्ष के साथ मारपीट की गई। जिसमें मेरे दामाद सियाराम कुशवाहा की मौत हो गई है तथा घायल लक्ष्मी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By