उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के बुधईयापुर गाँव अपने मामा के यहां आयी किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को जानकररी हुई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्त में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतिका की मां ने अपने ही पति पर पुत्री को प्रताडित करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के शहजादेपुर गांव निवासी रामबहादुर लोधी की 17 वर्षीय पुत्री कोमल जो अपने मामा नरेश निवासी बुधईयापुर थाना मलवां में रहती थी। बताते है कि मंगलवार की शाम लगभग 4ः30 बजे किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाने लगे। तभी रास्तें उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका की मां इंदी देवी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है आये दिन वह मुझे व मेरी लडकी को मारता पीटता था। जिससे वह और उसकी बेटी अपने मायके चली गयी एक माह पूर्व उसका पति गांव के कुछ लोगो को लेकर और दोबारा ऐसी गलती न होने की बात कर दोनो को वापस घर ले आया। दूसरे दिन उसने फिर गाली गलौज शुरू कर दी और यहां तक की पुत्री कोमल को मारापीटा जिससे डर कर मायके चली गयी। जहां उसकी पुत्री ने घटना को अंजाम दे दिया। उसकी पुत्री की मौत का जिम्मेदार उसका खुद पिता ही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By