उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गाँव में मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला आग की चपेट में आ गयी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। उपचार के लिए लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां परिजन उसको शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे। जिसकी रात में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार खटौली गांव निवासी उमाशंकर की 35 वर्षीय पत्नी अनीता उर्फ अल्का देवी मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में आग की चपेट में आ गयी जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। जानकारी होने पर परिजनो ने महिला के शरीर में लगी आग को जल्दी-जल्दी बुझाया और तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। कुछ देर बाद परिजन महिला को इलाज कराने के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। सूचना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
