उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर लोधीगंज के समीप ई-रिक्शा और ऑल्टो कर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें रिक्सा चालक सहित ऑल्टो सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे थे। तभी घायल के परिजन एक मरीज़ को किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजेंद्र की 50 वर्षीय पत्नी बिटान देवी, मोतीलाल का 22 वर्षीय पुत्र रामू, पारुल की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, पारुल की 5 वर्षीय पुत्री सान्वी व 3 वर्षीय वर्षीय पुत्री जानवी, कल्लू का 15 वर्षीय पुत्र मोनु सब अल्टो गाड़ी में सवार होकर मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव एक शादी समारोह में शामिल होकर आज वापस थरियांव जा रहे थे।

जब इनकी कार सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर लोधीगंज के समीप पहुंची तभी राधा नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी कल्लू का 22 वर्षीय पुत्र रामू जो ई-रिक्शा चालक है। वह अपना रिक्शा लेकर आ गया तभी ई-रिक्शा और ऑल्टो कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें रिक्शा चालक रामू, ऑल्टो सवार बिटान देवी, पूजा देवी, सान्वी, जानवी, रामु, और मोनू सभी लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी एन एच ए आई 1033 एम्बुलेंस को हुई तो तुरन्त एम्बुलेन्स के ईएमटी नीरज कुमार व पायलेट संतोष कुमार मौके पर पहुंचे

और सभी घायलों को अपनी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी घायलों का इलाज कर रहे थे। तभी गंभीर रूप से घायल मोनू को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल को कानपुर लेकर जाते इससे पहले प्राइवेट एंबुलेंस चालक परिजनों को बहला फुसला कर किसी प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By