ऊत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने घायलो कि हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफ़र कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के घरअई खेड़ा गांव निवासी शिव बरन कुमार का 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार गांव निवासी शिव भवन का 27 वर्षीय पुत्र विमल कुमार और गांव निवासी फुर्सत बाज का 35 वर्षीय दामाद राजू तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से बिंदकी कस्बे जा रहे थे।
जब इनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के जय गुरुदेव मन्दिर खिदिरपुर गांव के समीप पहुंची तभी रास्ते से निकले ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार सभी तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे सभी को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने राजू व विमल को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। और आयुष को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। उधर घायलो का कानपुर में इलाज चल रहा था भोर पहर इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
