उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर हुई चोरी में नकदी सहित लाखों रुपये का जेवर चोर चुरा ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा के सर्वेश पटेल क्षेत्र के उन्नतशील किसान हैं। मंगलवार को रात परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन की भाँति खाना खाकर सर्वेश दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहे थे। सर्वेश की माँ चंद्रावती नीचे वाली मंजिल की गैलरी में सो रही थी। सर्वेश के बड़े भाई संजय व भाभी संजू भी नीचे वाली मंजिल में बने दूसरे कमरे में सो रहे थे। सर्वेश की पत्नी फतेहपुर शहर वाले घर मे रहती हैं।संजय पटेल ने बताया कि बुधवार को भोर पहर जब नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला पड़ा था। कमरे में जाकर देखा तो सन्दूक की कुंडी टूटी थी और ताला बगल में पड़ा था।सामान बिखरा पड़ा था। बॉक्स में रखे सोने चांदी के सामान व बॉक्स में ही रखा एक लाख रुपये नकद गायब मिला। तीसरी मंजिल में बने जीने की कोठरी के दीवाल में सीमेन्ट की जाली लगी है। बगल की छत के रास्ते से चोर तीसरी मंजिल में पहुँचे।जीने की कोठरी में लगी सीमेन्ट की जाली तोड़ने के बाद जीने के दरवाजे की कुंडी खोलकर चोर घर के अन्दर दाखिल हुए थे और नीचे वाली मंजिल में बने कमरे की जंजीर खोलकर अन्दर रखे बॉक्स का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सामान लेकर चोर घर मे मुख्य दरवाजे से निकले हैं। गैलरी में सो रही मां के बगल से बॉक्स का ताला तोड़कर चोर सामान चुरा ले गये लेकिन उनको जरा भी भनक नही लगी। संजय के मुताबिक 1 सोने की मुहर,1 ब्रेसलेट,2 हार सोने के, 3 जोड़ी झाला,1 मंगलसूत्र सोने का,4 चैन सोने की, 12 अंगूठी सोने की,1 बिस्कुट सोने का,मांग की टीका सोने का तथा 6 जोड़ी पायल चांदी सहित बॉक्स में रखा 1 लाख रुपया नकद चोरी हुए हैं। चोरी गये सभी जेवर सास व दोनों बहुओं के थे। संजय की पत्नी संजू ने बेटी की शादी के दौरान नई करेंसी छांटकर रख लिया था जो चोर उठा ले गये। घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज असनी रविकांत व सीओ दुर्गेश सिंह मौके पर पहुँचकर जांच किया।फोरेंसिक टीम भी पहुँचकर जांच किया। असनी चौकी इंचार्ज रविकांत ने बताया मामले की जांच की जा रही है।अभी तक थाने में तहरीर नही दी गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
