उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत खखरेरू नगर पंचायत खखरेरू में इन दिनों लो बोल्टेज व भारी बिजली कटौती की समस्या को लेकर चेयरमैन ने अपने बोर्ड के सभासदों के साथ जाकर जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता से मिलकर शिकायत किया। इस दौरान जिलाधिकारी के न रहने पर प्रभारी एसडीएम व अधीक्षण अभियंता के चार्ज पर एक्सियन प्रथम को बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत कनपुरवा स्थित उपकेंद्र की हालत बद से बदतर है। इस उपकेंद्र को 132 पावर हाउस से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसके बाद बिजली आई भी तो बोल्टेज बहुत कम रहता है। इधर चार दिन से अघोषित बिजली कटौती से लोगों का गर्मी में जीना बेहाल है। इसके साथ ही साथ नगरवासियों को पानी के लिये दर बदर भटकना पडता है। नगरवासियों को इस उमस भरी गर्मी में लोगों का दिन तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन रात में असमय बिजली कटौती से बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों और घरों में रहने वाली महिलाओं को बिजली की ट्रिपिंग रूला दे रही है। नगर में इन दिनों बिजली व्यवस्था में सुधार न होने के कारण नगर वासियों को पानी की एक-एक बूंद के लिए समस्या बढ़ती चली जा रही है। इस दौरान सभासद सुनील चौधरी, धर्मेंद्र सोनकर,।मंजीतपासवान, कोमल मोदनवाल, रोहित कुमार आदि सभासद मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By