उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रेक्षागृह, परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद स्तरीय उत्पादकता खरीफ गोष्ठी एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। खरीफ गोष्ठी से संबंधित प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि विधायक खागा , कृष्णा पासवान ने फीता काटकर शुभारम्भ किया और जनपद स्तरीय उत्पादकता खरीफ गोष्ठी/कृषक गोष्ठी में कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, पशुपालन, वन, अग्रणी जिला प्रबन्धक (बैंक आफ बडौदा), फसल बीमा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, इफको, प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति (एन०जी०ओ०), नमामि गंगे, परम्परागत कृषि विकास योजना, निम्बस आर्गेनिक, निजीवीदु सीड्स, सहित अन्य विभाग / संस्थाओं के स्टालों का अवलोकन किया। विधायक खागा कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने दीप प्रज्जवलन कर खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ किया। विधायक खागा, श्रीमती कृष्णा पासवान ने मोटे अनाज / श्री अन्न की अधिक से अधिक क्षेत्रफल में खेती कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करते हुए कृषकों को अधिक आय प्राप्त किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही कृषकों को अपने पशुओं के गोवर को वैज्ञानिक तरीके से कम्पोस्ट तैयार कर प्रयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने पी०एम० किसान, पी०एम० कुसुम, कृषि यंत्रीकरण एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं एवं देय अनुदान के बारें कृषकों को जानकारी उपलब्ध करायी।जिलाधिकारी ने गोष्ठी में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी / कृषक गोष्ठी में उपस्थित कृषकों के सुझाव एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया एवं फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने हेतु उन्नतिशील बीजों का प्रयोग करने, जैविक खाद, गोबर की खाद के प्रयोग करने, उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित मचान योजना के अर्न्तगत लतावर्गीय सब्जी की खेती के साथ अन्य सब्जी को करके कम लागत में अधिक आय प्राप्त करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया। इसके साथ ही कृषकों को मिलेट्स एवं अन्य फसलों के मिनीकिट के साथ नैनो डी०ए०पी० एवं नैनो यूरिया का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी के उ‌द्बोधन के दौरान गोष्ठी में उपस्थित कृषक द्वारा यह जानकारी चाही गयी कि दूरभाष द्वारा समस्या का निवारण प्राप्त करने हेतु कोई नम्बर उपलब्ध कराया जाय तदक्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों की फसलों से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण हेतु मोबाइल नम्बर 9452247111/9452257111 पर व्हाट्सएप/मैसेज कर 48 घण्टे में समाधान प्राप्त किया जा सकता है, के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही उप कृषि निदेशक / जिला कृषि अधिकारी को इस प्रकार की गोष्ठियों का आयोजन विकास खण्ड/न्याय पंचायत स्तर पर करने तथा उसकी सूचना कृषकों को प्रिन्ट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं अन्य माध्यमों से देते हुए अधिक से अधिक संख्या में कृषकों को प्रतिभाग कराते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने खरीफ के लिये की गयी तैयारी की समीक्षा के साथ ही जनपद के किसानों से फीडबैक भी लिया । इसके साथ उन्नतिशील बीजों का प्रयोग करने, मृदा में जीवांश कार्बन को बढ़ाने, वर्मी कम्पोस्ट व गोबर की खाद / जैविक खाद का अधिक प्रयोग किये जाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया। ऐसे कृषक जिनके पास गौवंश नहीं है उनकों गौशालाओं में उपलब्ध गोबर की खाद प्राप्त कर खेती करने हेतु प्रेरित किया गया।

सत्येन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से कृषकों को अवगत कराते हुए कृषि विभाग के अन्र्तगत संचालित विभागीय योजनाओं यथा-पी०एम०-किसान, पी०एम०-कुसुम, कृषि यंत्रीकरण, आत्मा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं अनुदान के बारे में कृषकों को बताते हुए कृषि यंत्रीकरण योजना के अर्न्तगत चल रही ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में कृषि यंत्र बुक कर विभागीय योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु कृषकों से अपील की गयी। डा० जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को संतुलित उर्वरक, मृदा परीक्षण कराने, गोबर/खाद की प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया। डा० साधना वैश्य, कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को मिलेट्स फसलों की अधिक से अधिक खेती करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया एवं फसलों में रोग नियंत्रण एवं उसके बचाव के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। डा० संजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को औद्यानीकरण फसलों की अधिक से अधिक खेती करने, सब्जी एवं औषधियों की खेती को कर कम लागत में अधिक आय प्राप्त किये जाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया एवं फसलों में रोग नियंत्रण एवं उसके बचाव के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुओं में होने वाले रोग-खुरपका, मुंहपका आदि के निवारण हेतु टीकाकरण कराने एवं बकरी एवं भेडपालन एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, भूमि संरक्षण अधिकारी, ई०ई०सी०, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा०जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डा० साधना वैश्य, कृषि वैज्ञानिक, डा०जगदीश किशोर, कृषि वैज्ञानिक, डा० संजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक, डा० शिवमंगल सिंह, से०नि०, कृषि वैज्ञानिक एवं बजरंग सिंह, लोकनाथ पाण्डेय सहित अधिसंख्य प्रगतिशील कृषकों के द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By