उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे “एक राखी बुंदेलखंड के नाम – बुंदेलखंड राज्य का हो निर्माण” अभियान का 14वां दिन नगर पंचायत खखरेरू में उत्साहपूर्वक मनाया गया। वही नगर के कंपोजिट विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखियाँ भेजकर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग दोहराई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “यह अभियान सिर्फ राखी भेजने का नहीं, बल्कि बुंदेलखंड की बहनों की पुकार और बच्चों के भविष्य की मांग है। हर राखी एक संकल्प है — पृथक बुंदेलखंड राज्य के निर्माण का। अब यह आंदोलन जन-जन का बन चुका है। इस अवसर पर समिति के नगर अध्यक्ष एवं सभासद कोमल मोदनवाल ने बताया कि, “नगर के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा राखियाँ तैयार कर पीएम मोदी को भेजी जा रही हैं। समाज के सभी वर्गों में इस अभियान को लेकर गहरा उत्साह है। इस कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नागरिकों ने बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर संकल्प लिया। अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क एवं जनजागरण जारी रहेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By