उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जहाँ इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र को स्कूल गेट से बाहर निकलते ही घात लगाए बैठे तीन हमलावर बेरहमी से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। अचानक हुए हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने कानपुर फिर लखनऊ रेफर किया जहाँ बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजन इंसाफ की मांग करते हुऐ बुलडोजर एक्शन की मांग उठाई। लेकिन बुलडोजर एक्शन होना मुश्किल है क्योंकि एक्शन भी अब नाम पूछ कर होता है, जो समाज के लिए घातक है। फिलहाल हमलावरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आबु नगर रेडईया मोहल्ला निवासी रुआब का 16 वर्षीय पुत्र मो० आरिस खान जो कोतवाली क्षेत्र में स्थित महर्षि इण्टर कॉलेज का एक होनहार छात्र था उसकी मौत सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारी संवेदनहीन होती व्यवस्था पर एक ऐसा तमाचा है। जो हर ज़िंदा इंसान को झकझोर देने के साथ असुरक्षा का एहसास दिलाती है 16 वर्षीय आरिस जो इंटर मीडिएट का छात्र था। शहर के महंगे स्कूल में बेटे को पढ़ाने के पीछे उसके परिजनों के ढेरों सपने रहे होंगे। मृतक छात्र अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसका पिता रोज़ उसको स्कूल छोड़ने और लेने आता था, घटना वाले दिन पिता किसी काम में व्यस्त होने के चलते बेटे को स्कूल लेने नही पहुँचा इधर घात लगाए स्कूल गेट के बाहर बैठे दबंगो द्वारा उसे बेरहमी से डण्डे व रॉड से मारा पीटा गया और कोई उसको बचने आगे नही आया।
दबंग आरोपी हर्षवर्धन पांडेय, दीपक सविता और भारत सरकार नाम का युवक बर्बरता सीसीटीवी में कैद हो गई दबंग डंडों से हमला करते हैं। छात्र तड़पता है लेकिन कोई उसको बचने नही आता। दबंगो के जाने के बाद घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए पहले फतेहपुर, फिर कानपुर और अंत में लखनऊ भेजा गया। जहाँ तीन दिन तक वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा बीती रात उसकी साँसे थम गई। खबर जब घर पहुंची तो घर मे कोहराम मच गया बहनों का एकलौता भाई चला गया। उसकी माँ बाप के घर का चिराग बुझ गया उनकी बुढ़ापे की लाठी छिन गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
