उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा बनखंडी गांव की मोड़ पर दो बाइकों की ज़ोरदार भिडन्त हो गई। जिसमें दोनों बाइक से चार युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी राम औतार का 22 वर्षीय पुत्र गोविंद बाइक पर सवार होकर पिता को खेत मे खाना देने जा रहा था। जब उसकी बाइक भिटौरा बनखंडी गाँव की मोड़ पर पहुंची तभी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बसावन गांव निवासी राजेंद्र कुमार का 17 वर्षीय पुत्र उदय सिंह उर्फ रोहित व गांव निवासी कामता का 19 वर्षीय पुत्र अनुपम और मलवा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राम औतार का 17 वर्षीय पुत्र सर्वेश तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सामने से आ गए।

जिससे दोनों बाईकों की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई और दोनो बाइको से सभी चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना फोन कर सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी शिव शरन व पायलेट किशन ने उदय सिंह, सर्वेश और अनुपम तीनो को एक साथ

इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तो वही दूसरी सरकारी 102 एंबुलेंस के ईएमटी पंकज व पायलेट मनोज कुमार ने गम्भीर रूप से घायल गोविंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर सभी का इलाज कर रहे हैं
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By