उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंगदपुर गाँव में महिला ने संदिग्ध अवस्था में जरीला पदार्थ खा लिया। जिसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सदर रेफर कर दिया। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पति को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लेकर घटना की।जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार अंगदपुर गांव निवासी चुन्नू गुप्ता की 25 वर्षीय पत्नी रूचि गुप्ता ने शनिवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे बिन्दकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुये सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतिका के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज के खातिर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। वहीं मृतिका के देवर अतुल ने बताया कि उसके भाई शहर किसी काम से आये थे। जब वह घर जाने लगे तभी बारिश होने के कारण घर जाने में लेट हो गयी। इसी बात को लेकर पत्नी रूचि से उसका विवाद हो गया। बच्ची की तबियत खराब होने पर वह उसे बिन्दकी उपचार कराकर जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी ने कुछ खा लिया है। देवर ने बताया कि जहर खाने के कारण ही भाभी की मौत हो गयी। जबकि मृतका के भाई का कहना है कि दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। हालाकि थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By