उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में केशपाल हत्या कांड के बाद परिजनों से मिलने आज जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल और सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने परिजनो से मिलकर हर संभव मदद का अस्वासन देकर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कानून ब्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। धाता के अजरौली गाँव मे केशपाल की हत्या कर दी वहीं बीरभान और रामलखन घायल हैं। जबकि गांव के रहने वाले श्याम पांडे ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस मृतक के घर मे फोर्स तक नही लगाई सुरक्षा के लिए। फोर्स लागये जाने का अस्वासन परिजनों को दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
