उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की चांदपुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी के ट्रैक्टर मय ट्राली (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में 2 सितंबर को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चांदपुर थाना क्षेत्र के मदरी गाँव निवासी रमेश उर्फ कल्लू यादव के 21 वर्षीय पुत्र सुजीत यादव व थाना क्षेत्र के सरहन खुर्द गाँव निवासी प्रताप नारायण शुक्ला के 20 वर्षीय पुत्र आशीष शुक्ला को एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली ( कीमत करीब 08 लाख रु0) सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 105/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई कर आरोपियो को न्यायालय भेजा गया। बरामद ट्रेक्टर ट्रॉली के संबंध में थाना सजेती जनपद कानपुर नगर पर चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
